Hello दोस्तों टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या होता है और टेलीग्राम से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको 10 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। टेलीग्राम एक ऐसा एप्लीकेशन है जो इस टाइम में व्हाट्सएप से भी बेहतर एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि अभी तक इसमें कोई प्राइवेसी को लेकर मामला देखने को नहीं मिला और आजकल लगभग सभी विद्यार्थी के मोबाइल में टेलीग्राम एप्लीकेशन जरूर इंस्टॉल होगा हालांकि आजकल के कई युवा जो टेलीग्राम में ग्रुप या चैनल बनाकर महीने का 20000 से ₹40000 काम ले रहे हैं और साथ ही साथ वह अपने पढ़ाई को भी मैनेज कर ले रहे हैं तो यदि आप भी पैसा इन्हीं के तरह कमाना चाहते हैं तो मैं आपको आसान तरीका बताऊंगा कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ,Earn Money With Telegram
टेलीग्राम पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
- आपको एक मोबाइल की जरूरत पड़ेगी और उसमें टेलीग्राम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा
- इसी के साथ आपको इंटरनेट की भी जरूरत पड़ेगी
- इसके बाद आपको टेलीग्राम चैनल क्रिएट करना पड़ेगा
- फिर आपको उसे चैनल में कंटेंट अपलोड करना पड़ेगा
10 बेहतरीन तरीके Telegram से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए 10 बेहतरीन तरीके इस पॉइंट्स दिए गए हैं। जो इस प्रकार हैं ….
पैसा कमाना है तो जरूर पढ़े
1.Telegram Channel Monetization Program से
टेलीग्राम अप अपडेट होने के बाद बहुत ही इसमें बढ़िया फीचर्स ऐड किया गया जो कि अगर आपके चैनल में 1000 एक्टिव सब्सक्राइबर हैं तो अब आप टेलीग्राम के जरिए से भी अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए आपको अपने चैनल को एक स्पेशल कैटिगरी चुनना पड़ेगा जैसे कि एजुकेशन एंटरटेनमेंट न्यूज या एड और नीचे जो आपको और विवर्स को अट्रैक्टिव लगे।
2. New Application Referal
वर्तमान समय में देखा जाए तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारी एप्स और वेबसाइट ऐसी हैं जो रेफर एंड आर प्रोग्राम से अपना इनकम जनरेट करती हैं और यूजर्स को कुछ पैसे दे देती हैं तो ऐसे में अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा मेंबर हैं तो आप इससे अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं |
3. Link Shortner वेबसाइट
लिंक शार्टनर वेबसाइट की मदद से आप बहुत अच्छा इनकम टेलीग्राम से कमा सकते हैं। यदि आप अपने चैनल पर Direct Destination link न देकर उस वीडियो या files को Short करके share करते हैं तो आपको पैसे मिलेगा।
बहुत सी Shortner website Market में उपलब्ध है जो 1000 clicks पर आपको ₹800 से ₹1000 पैसा देती हैं।
यदि आपके पास Telegram Channel पर ज्यादा मेंबर है तो आप इससे बहुत ही अच्छे पैसा कमा सकते हैं।
4. Affiliate Marketing शुरू करके
यह एक best option है Telegram से पैसा कमाने का Affiliate Marketing से इसमें आपको आपके पास बिना किसी product के भी product को Sell करके अच्छा Commission कमा सकते हैं।
आप Amazon,Flipkart,Myntra जैसी वेबसाइट से affiliate Program से जुड़ सकते हैं। आप अपने members के उपयोगों का product शेयर कर सकते हैं। अगर कोई भी उस product को आपके लिंक से buy करता है तो आपको उससे पैसा मिलेगा।
5. Telegram Channel Sell करके
यह भी एक बेस्ट ऑप्शन है की यदि आपके पास Telegram चैनल में ज्यादा members हैं तो आप एक नया channel बना के अपने members को उस चैनल में join करवा लीजिए।
फिर उस channel में अगर ज्यादा Active Members हो तो चैनल को sell कर सकते हैं। और आप चैनल को sell करके ₹5000-₹10000 तक Charges ले सकते हैं।
6. Course को sell करके
यदि आपको web Developer,Video एडिटिंग,किसी भी field में expert है तो आप Telegram Channel क्रिएट करके Video के माध्यम से या किसी भी फॉर्मेट में members को add कर सकते हैं।
आप उस channel में कुछ लिमिटेड Fee ले कर आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
7. Telegram Bots बनाकर
Telegram Bots को बनाना और बेचना बहुत ही बढ़िया oppurtunity हैं क्यूंकि आपको bot को एक बार बनाना पड़ेगा और लॉन्ग term के लिए income Generate कर सकते हैं। बहुत से यूजर ऐसा कर रहे है जो पैसा भी कमा रहे हैं और साथ ही साथ अपने education पर भी focus कर रहे हैं।
8. Digital Assets ko बेचकर
Telegram की help से आप sofware,gaming Software,graphics design जैसी बहुत सी digital Assets हैं जिन्हे आप sell करके income कमा सकते हैं।
यह Present Time में बहुत ही बढ़िया Niche है जिससे आप अच्छा खासा income (पैसा) कमा सकते हैं
9. Telegram Channel Promote करके
अगर आपके Telegram Channel पर Active मेंबर और ज्यादा तगाद में members हैं तो आप दूसरों के चैनल को promote करके पैसा कमा सकते हो।
Promote करने का आप इस Channel के Owner से पैसा Charges ले सकते हैं।
मान लीजिए अगर 1 owner आपको 1000 Subscriber 500₹ देता हैं। अगर ऐसे करके एक दिन में आपको 10 memebers मिल जाते हैं तो आप एक दिन का 5000₹ कमा सकते हैं। सिर्फ एक link को Promote करके।
10. Website को Promote करके
यह एक नया ट्रेंड चल रहा इस market में इस माध्यम से आप website को Promote कर सकते हैं। हालांकि आज के दौर में ज्यादातर website बना रहे हैं जिससे सभी को traffic की जरूरत होता है।
तो आप उनकी website को promote कर सकते है कुछ fee ले कर। तो आप इस जरिए भी पैसा बना सकते है।
Conclusion
उम्मीद करता हु आपको समझ में आ गया होगा की Telegram से पैसा कैसे कमा सकते हैं। मैने इसमें आपको 10 points बताया है जो आपको income कमाने का जरिया बताया हूं। आशा करता हु की आप भी अब income कमा सकते हैं। मैने आपको बहुत ही simple और सरल तरीका से समझाया हूं। अगर आप Student हैं तो आप भी पैसा कमा सकते हैं । जितने point मैने Clear Bataya है और आपको समझ में आया होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1: क्या मैं Telegram से पैसा कमा सकता हूं?
उत्तर: जी हां,आप Telegram के Channel के जरिए से पैसा easily कमा सकते हैं।
प्रश्न 2: Telegram से कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर: यह कहना तो मुस्किल है but अगर मैं approximately बताऊं तो आप Monthly का ₹15000- 20000₹ तक तो आराम से कमा सकते हैं।
प्रश्न 3: Telegram पर niches क्या हो सकता है?
उत्तर: मैं अपने हिसाब से बताऊं तो आप Entertainment जैसे की Movies,Webseries Related Channel create कर के कमा सकते है।
प्रश्न 4: क्या Telegram का Channel Monetize होता है?
उत्तर: हाँ जी,हां Telegram के नए update के बाद से नया features aya है यदि आपके पास 1000 active Subscriber है तो आपका channel Monetize हो जाएगा।
प्रश्न 5: Kya Telegram Best Plateform हैं पैसा कमाने का ?
उत्तर: मेरे हिसाब से यह बेस्ट Plateform है जिसकी help से आप Telegram पर Id बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो।