यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi)

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi)

आज के डिजिटल युग में हर कोई YouTube से पैसा कमाना चाहता है पर उन्हें सही Direction नहीं पता होता है कि हमें YouTube पर किस तरह से काम करना है कैसे Channel create करना है कब Monetization  होगा उन्हें यह भी नहीं पता होता है की Channel कैसे मोनेटाइज होगा कैसे हम इस पर पैसा कमाएंगे इन्हीं सभी के बारे में हम इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि चैनल कैसे बनाएं क्या-क्या चीज की जरूरत होगी Video कैसे Editing किया जाए हर एक चीज के बारे में पूरी डिटेल के साथ मैं इस लेख में बताऊंगा | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi)

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (How To Make Money From YouTube in 2025)

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए हम इस पोस्ट में यह सिखाने वाले है की YouTube से पैसे कैसे कमाए आप सभी को इस पोस्ट में मैं स्टेप बाय स्टेप एक-एक डिटेल्स के बारे में बताने वाला हूं आप ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी एक अच्छे Youtuber पर बन जाएं और अच्छे पैसे कमाए | 

  • एक 5G Smart Phone की आवश्यकता होगी
  • एक Gmail की आवश्यकता होगी
  • एक कोई Video Editing Application आवश्यकता होगी
  • एक Mike की जरूरत पड़ेगी

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (How To create Youtube Channel From Mobile)

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं आपको अपना खुद का YouTube Channel बनाने के लिए एक Gmail की आवश्यकता होगी आप जिस भी Gmail से अपना Channel Create  करना चाहते हैं वह Gmail YouTube Application  में Login कर ले Login करने के बाद अपने Channel के लोगों पर Clicke करें और वहां से Creat करें Channel अब जिस भी Category का Video पर डालना चाहते हैं   

उसे  Category  का कोई नाम लिख दे इसके बाद  Create करे  करने  Channel create  होने के बाद अब आपको कंटेंट ढूंढना है कि अपने यूट्यूब पर अपलोड कर सकें अगर आप अपना खुद का वीडियो अपलोड कर रहे हैं जैसे  Dance,  या Teaching  हुआ या तो बहुत अच्छा है अगर आप कोई टेक का चैनल बना रहे हैं तो आपके पास टॉपिक नहीं मिल रहा है की कैसे वीडियो बनाएं किस टॉपिक पर Video बनाएं की Viral हो जाए | 

 ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे ढूंढे (How To Find Trending Topics)

अब आप चैनल तो  Create  कर चुके हैं सब सेटिंग अपने यूट्यूब में कर चुके हैं अब आपको ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढना है और उशी टॉपिक पर वीडियो बनाना है अब बात आती है कि ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने कैसे तो आपको गूगल क्रोम पर सर्च कर लेना है  Google trends pinterest Trends वहां पर आप अगर आप टेक की वीडियो बनाना चाहते हैं तो वहां  Categor वाइज दिया रहता है आप सेलेक्ट करें आप किस कैटेगरी का वीडियो बनाना चाहते हैं उसे  Category  का पोस्ट सेलेक्ट करें और पढ़ें अगर आपका गेम से रिलेटेड है या पॉलिटिक्स से रिलेटेड है तो आप  Category  को चेंज कर देने इसके बाद आपके सामने कुछ पोस्ट आएंगे ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप उसे पढ़े और उसी को पढ़कर समझ कर अपने हिसाब से वीडियो बनाये | 

वीडियो कैसे एडिट करें (How To Edit a Video)

 YouTube पर पैसा कमाने के लिए और YouTub पर अपनी Video Viral करने के लिए सबसे अहम भूमिका होता है |  Video editing की अगर आपका वीडियो अच्छी तरह से Edit हुआ है ,अच्छे Quality हैअच्छी वॉइस है सब कुछ अच्छे से हैं तो आपका वीडियो जरूर वायरल हो जाएगा तो हम सिखाने वाले हैं की हमारे लिए कौन से Application सबसे बेस्ट होगा Video Editing करने में अगर फोन से वीडियो बना रहे हैं तो मेरे हिसाब से तो आप KindMaster का प्रयोग और Ishort को प्रयोग कर सकते हैं यह Video Editing में सबसे अच्छे Application है|  

और भी पढ़े:-

  1. Paisa Kamane Wala Business 5 Ideas
  2. 1000 Subscriber और 4000 Watch Time कैसे बढ़ाएं
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi)
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi)

थंबनेल कैसे डिजाइन करें (How To design a Thumbnail)

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए ज्यादा जरूरी होता है आप का वीडियो वायरल होना वायरल तभी होगा जब आप Thumbnail  Design करेंगे और अच्छी तरह से Video Editing करेंगे आप मोबाइल से Thumbnail Editing कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में बताने वाला हूं जिसका नाम है PixelLab यह एप्लीकेशनसे आप थंबनेल काफी बेहतरीन तरीके से बना सकते हैं यह एप्लीकेशन बहुत सिंपल है इसे आप आसानी से समझ सकते हैं| 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें (How To Upload a Video To Youtube)

अब आप अपनी वीडियो एडिट कर चुके और Thumbnail भी डिजाइन कर चुके हैं अब आपको करना क्या है अपलोड करना है तो सिंपली आपको अपना Youtube application Open करें और प्लस पर क्लिक करें और वीडियो को अपलोड करें अपलोड करने से पहले आपको तीन ऑप्शन दिए रहेंगे Private, Public, Unlisted तो आपको अपना Video Unlisted करना है Unlisted करने के बादआप वीडियो को अपलोड करें | 

टाइटल और डिस्क्रिप्शन कैसे लिखें (How To Write a Title And Description)

वीडियो अपलोड होने के बाद अब आपको अपना Chrome browser Open करना है और वहां पर Yt Studio Open लेना है वहां से अपना Video Edit करेंअब सिंपली आप अपना वीडियो ओपन करें और एडिट के Option पर जाएं अब इसके बाद उसमें आप पहले क्षेत्र में टाइटल लिखें अपने वीडियो का टाइटल लिखे लिखने के बाद अब Description  में आप अपने वीडियो के बारे में बताएं और अब टैक्स के ऑप्शन में जाए अब वहां पर अपने टाइटल से रिलेटेड Tags ऐड करें | 

युटुब मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया (Youtube Monetization Criteria)

अब आपको ध्यान देना है कि1000 Subscriber 4000 Watch time 1 साल के अंदर में करना है आप डेली वीडियो अपलोड करेंगे तो आपका channel monitage  हो जाएगा अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं और एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करते हैं अच्छे से Title description tag सब कुछ अच्छे से लिखते हैं तो आपका वीडियो जरूर वायरल हो जाएगा और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप भी यूट्यूब से पैसा कमाने लगेंगे | 

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने यह बताने का प्रयास किया है कि आप Youtub से पैसे कैसे कमा सकते हैंऔर हमने अपनी पूरी कोशिश की है आपको बताने की हर तरह से आपको बताया है कि आप यूट्यूब पर पैसे कैसे कमा सकते हैं स्टेप बाय स्टेप करके चैनल बनाने से ले कर मोनेटाइजेशन तक का स्टेप बताया हूं आप कैसे वीडियो अपलोड करेंगे कैसे टाइटल लिखेंगे कैसे डिस्क्रिप्शन लिखेंगे सब कुछ इस पोस्ट में मैं बताया हूं और यह लेख यूट्यूब पर पैसे कमाने को लेकर है |

हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्न

1 . क्या हम यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं?

उत्तर:- हां हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं| 

2 . क्या हम Video Editting करके पैसे कमा सकते हैं? 

उत्तर :- जी हां कमा सकते हैं आज के डिजिटल युग में आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं Video Editing करके ऐसी कई सारी वेबसाइट है जहां पर आपको काम मिल जाएगा और आप अच्छे खासे वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं

3 . क्या हम Thumbnail डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर :– जी हां कमा सकते हैं आप Thumbnail डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं कई सारे यूट्यूब पर Thumbnail डिजाइन करने के लिए दूसरों का सहारा लेते है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top