Youtube par Subscriber Kaise Badhaye? जानें सबसे सटीक तरीके (2025), जानें सबसे सटीक तरीके निम्नलिखित बातों का ध्यान देना आवश्यक है । कोई भी एक कैटिगरी का वीडियो बनाएं अगर आपका चैनल कार्टून वीडियो के लिए है तो सिर्फ कार्टून वीडियो ही बनाएं कहानी से रिलेटेड है तो सिर्फ कहानी का ही वीडियो बनाएं उसे पर और कोई वीडियो ना डालें सिर्फ कहानी का ही वीडियो डालें । वीडियो की क्वालिटी अच्छी रहे Editnig अच्छी होनी चाहिए टाइटल डिस्क्रिप्शन प्रॉपर बढ़िया तरीके से लिखा गया हो। Youtube par Subscriber Kaise Badhaye? जानें सबसे सटीक तरीके (2025)
सबसे जरूरी चीज होता है| थंबनेल को एकदम आकर्षक बनाएं। और आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं और आप व्हाइट स्टूडियो क्रिएटर का भी हेल्प ले सकते हैं एनालिटिक्स को देखकर । और अच्छे कीवर्ड का प्रयोग करें वीडियो के टाइटल में डिस्क्रिप्शन में की टैक्स में सब कीवर्ड मेंशन करें। अब नीचे सभी पॉइंट के बारे में स्टेप बाय स्टेप में डिटेल में बताऊंगा कि कैसे-कैसे करना है आप सभी को तो आप ध्यान से पढ़ें ।
रुचिकर वीडियो बनाएं (Create interesting videos)
ऐसा वीडियो बनाने का प्रयास करें जो जानकारीपूर्ण ,मनोरंजन हो या आपके दर्शकों को समस्याओं का समाधान करती हो और आपके दर्शकों को रोक के रखें क्रिएटिव कंटेंट बनाएं । आप ऐसा वीडियो बनाएं की सस्पेंस से भरा हो लास्ट में कुछ इनफार्मेशन दे इस टाइप का वीडियो बनाएं कोशिश करें कि एक ही टाइम पर वीडियो अपलोड करें और सबसे अच्छा यह है कि आप व्हाइट स्टूडियो में एनालिटिक्स का सहारा ले वहां दिल्ली का कुछ ना कुछ वीडियो बनाने के लिए इनफॉरमेशन दिया जाता है।
अगर आप कार्टून वीडियो बनाते हैं तो बहुत अच्छी बात है इस पर बच्चे ज्यादा आकर्षित होते हैं और पूरी वीडियो भी देखते हैं अगर आपका एडिटिंग से रिलेटेड चैनल है तो आप कुछ ऐसी बात करें | जैसे होता नहीं है कई सारे यूट्यूब चैनल वाले बोलते हैं अगर वीडियो में जितने सारे मटेरियल उसे उसे किया हूं उन सभी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो के लास्ट में आपको मैं मीडियाफायर का पासवर्ड दूंगा |
आप सब देखे होंगे इस तरह से काफी वीडियो बनाते हैं इस तरह से आप भी सोच कुछ अच्छा अच्छे टॉपिक पर कोशिश करें ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं । अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक नहीं सर्च कर पा रहे हैं तो आप कोई भी एक न्यूज़ एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए अगर आपका इंटरटेनमेंट से है तो या आपका सपोर्ट से रिलेटेड चैनल है या टैक्स से रिलेटेड है किसी भी क्रांतिकारी का अगर आपके आपका चैनल है तो न्यूज़ वाले एप्लीकेशन में वहां डेली न्यूज़ आता रहता है टेक में भी आप देख सकते हैं वहां सभी वीडियो आप बना सकते हैं जो कोई न्यूज़ पर उसी के ऊपर आप वीडियो बना सकते हैं कोशिश करें ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं ।
टाइटल और डिस्क्रिप्शन (Title And Description)
अगर आप वीडियो अच्छी तरह से बनाते हैं और टाइटल बहुत अच्छा नहीं लिखते हैं अच्छे कीवर्ड का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपका वीडियो कभी वायरल नहीं होगा और ना ही आपके चैनल पर सब्सक्राइबर आएंगे जब सब्सक्राइबर नहीं आएंगे तो आज टाइम कैसे कंप्लीट होगा तो कोशिश हमको करना यह है कि अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें और अच्छे टाइटल और अच्छे डिस्क्रिप्शन लिखें ताकि लोग हमारे टाइटल को सर्च करके हमारी वीडियो तक पहुंच सके ऐसा कीवर्ड हमको लिखना है और जो हम कीवर्ड टाइटल में लिखते हैं उसी को हमको डिस्क्रिप्शन में भी इंक्लूड करना है ।
और ध्यान दें आपका जो भी वीडियो है जिस किसी के बारे में भी बनाए हैं वीडियो उसके बारे में भी डिस्क्रिप्शन में ऐड करें अच्छे से लिखें कि मेरा वीडियो किस कैटेगरी का है क्या मैं वीडियो में बताया हूं वह सब डिस्क्रिप्शन में लिखें । जैसे होता नहीं है एक कहानी आप पढ़े इसके बाद किसी को बताना हो तो आप उसको समझा सकते हैं शॉर्ट में इस तरीके से डिस्क्रिप्शन में भी अपने वीडियो के बारे में लिखना है। और लिखने के बाद अब वीडियो में मैं टैग डालना है टैग डालने के लिए एक वेबसाइट है ।
जिसका नाम है Rapidtags आप इस वेबसाइट पर चले जाइए अपने टाइटल को कॉपी करें और इस वेबसाइट पर चले जाना है और ओपन करने के बाद फर्स्ट ऑप्शन पर आपको करना क्या पेस्ट कर देना है पेस्ट करने के बाद सर्च करना है आपका जो टाइटल है उसी के हिसाब से रिलेटेड कई सारे टैग निकल जाएंगे फिर आपको कॉपी करना है अपने वीडियो के टैक्स में जाकर वहां पेस्ट कर देना है।
आकर्षक थंबनेल बनाएं (Create Attractive Thumbnail)
वीडियो को वायरल करने में सबसे अहम भूमिका होती है वीडियो के थंबनेल का आपको ज्यादा ध्यान देना है अपनी वीडियो के थंबनेल पर उसको अच्छे तरीके से Edit करें देखने में एकदम आकर्षक बनाएं आप थंबनेल बनाना चाहते हैं तो Pixellab का यूज कर सकते हैं canva का भी यूज कर सकते हैं।
अगर आप फोन का उसे कर रहे हैं फोन से Thumbnail Editing कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा है कि Pixellab Play Store पर मिल जाएगा वहां से आप डाउनलोड करके अच्छे तरीके से Thumbnail डिजाइन कर सकते हैं ।
चैनल का प्रचार करें (Promote The Channel)
आप अपने चैनल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Promotr करें जैसे इंस्टाग्राम हुआ फेसबुक हुआ टेलीग्राम हुआ ग्रुप में शेयर करके अपने चैनल का प्रचार करें । इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो बनाएं बोले कि आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें इस तरीके से रिलेटेड वीडियो बनाएं कोई एक वीडियो बना और भेजें कि आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें इस तरीके से प्रचार करें इसी तरीके से फेसबुक पर भी करें फेसबुक पर पेज भी बना ले वहां पर भी अपलोड करें Reels भी अपलोड करें टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर उसमें शेयर करें |
नियमित वीडियो अपलोड करें (Upload Videos Regularly)
अपने दर्शकों को बनाए रखने के लिए नियमित वीडियो अपलोड करें और एक टाइम फिक्स करने इस टाइम पर वीडियो अपलोड करें डेली अपलोड करें । नए-नए वीडियो अपलोड करें उनसे सवाल जवाब करें उनका कोई भी कमेंट आए तो उसे पर रिप्लाई करें अक्सर क्या होता है कई लोग होते हैं उनके कमेंट पर रिप्लाई नहीं करते हैं |
अगर कोई Like भी भेजा है तो आप उसको थैंक्स का जवाब दें कमेंट करके इससे यह होता है कि कनेक्ट रहते हैं आपस में आपके दर्शन और आप आपस में कनेक्ट होते हैं ।
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा करने में अहम भूमिका Shorts Video का भी होता है शॉर्ट्स वीडियो आप कोशिश करें दिन में 2 वीडियो 3 वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही अपलोड करें Hashtag का प्रयोग करें अच्छे-अच्छे कीवर्ड का प्रयोग करें इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ने लगते हैं जो भी ट्रेंडिंग सोंग हो उसको Add करें । इससे आपके चैनल पर जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं।
प्लेलिस्ट बनाएं (Create a Playlist)
अपने सदस्यों को कई वीडियो देखने के लिए आकर्षित करें आप एक प्लेलिस्ट बनाएं पब्लिक प्लेलिस्ट बनाएं इस Playlist में आप अलग-अलग कैटेगरी वाइज वीडियो को Add करें ताकि अगर आपका कोई एक वीडियो प्ले करता है तो उसी के नीचे दूसरा Video शो करने लगेगा ।
पैसा कमाना है तो जरूर पढ़े:-
अपने दर्शकों के साथ जुड़ें (Engage With Your Audience)
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा करने के लिए सबसे अहम भूमिका होता है आप अपने दर्शकों के साथ कनेक्ट रहे कनेक्ट होने के लिए Live आना बहुत जरूरी होता है | Live आप 50 सब्सक्राइबर आपके चैनल पर कंप्लीट हो जाते हैं|
इसके बाद लाइव ओपन हो जाता है | आप लाइव आए उनसे कनेक्ट करें उनसे बातें करें उनकी बातें सुन उनका सवाल का जवाब दें और कोशिश यह करें कि Daly डेली 1 घंटे के लिए जरूर लाइव आए उनके क्वेश्चन का जवाब दें। और उनसे पूछे कि अगली वीडियो किस टाइप का अपलोड करें उनसे क्वेश्चन करें उनके हिसाब से चलें लाइव आना बहुत जरूरी है |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने देखा कि यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा करने के लिए । नियमित वीडियो अपलोड करना है अच्छे से वीडियो का एडिट करना है हाई क्वालिटी में और अच्छे-अच्छे कीवर्ड उसे करना है और इसमें आपको सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है कि थंबनेल को आकर्षक बनाएं अच्छे से डिजाइन करें उसमें और वीडियो को टाइटल डिस्क्रिप्शन प्रॉपर अच्छे से भरे और ट्रेडिंग ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
(FAQs)
Q.1 क्या हम 3 महीने में 1000 सब्सक्राइबर पूरा कर सकते हैं?
Ans:- हां पूरा कर सकते हैं अगर आप डेली वीडियो अपलोड करते हैं ट्रेंडिंग टॉपिक पर तो आप 3 महीने में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे पूरे कर सकते हैं ।
Q.2 क्या हम मोबाइल से वीडियो एडिट कर सकते हैं?
Ans:- जी हां मोबाइल से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं। आप इन सभी एप्लीकेशन से वीडियो एडिट कर सकते हैं। काइन मास्टर,इन शोर्ट, केप कट, एलाइट मोशन आदि।
Q.3 क्या हम मोबाइल से थंबनेल डिजाइन कर सकते हैं?
Ans:- जी हां आप मोबाइल से थंबनेल डिजाइन कर सकते हैं यह एप्लीकेशन पिक्सल लब कैनवा मोबाइल से अच्छी तरीके से कनवा एप्लीकेशन से एडिट हो जाती है ।
Q.4 क्या हम 3 महीने में अपना चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?
Ans:- जी हां कर सकते हैं अगर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे पूरे हो गए हो तो ।
Q.5 क्या हम दूसरे का वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं ?
Ans:- वैसे तो काम भी सकते हैं काम भी नहीं सकते कम यह सकते हैं कि आप किसी के दूसरे का वीडियो उठाकर उसे पर आप वॉइस ओवर करें और थोड़ा सा उसमें एडिटिंग करें और बैकग्राउंड म्यूजिक अपलोड करें तो कमा सकते हैं अगर आप किसी दूसरे का वीडियो बिना एडिट किया ही अपलोड करेंगे तो तो आप पैसा नहीं कमा सकते ।