SSC CPO 2025 | 2 Star लेने का सुनहरा मौका यह एक बहुत ही बढ़िया Opportunity है SSC Staff Selection Commission में नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है | वैसे हाल ही में कुछ वर्षों से SSC Fast हो चुका है मतलब जैसा वह अपने कैलेंडर में बताया है usi समय पर परीक्षा करवा रही है | SSC में कई सारे पोस्ट निकलते हैं, जिनमें से एक पोस्ट SSC CPO SI जिसमें से एक हिसाब से Double star लगाने वाले या लगवाने वाले हो तो यह फॉर्म बहुत ही बेहतर हो सकता है |
क्या होता है CPO Exam
क्या होता है CPO Exam सबसे पहले तो यह बहुत ही Royal Jobs है | और इसका Exam कंडक्ट SSC करवाती है और वेतन भी अच्छा खासा है | जिसमें से आपका हर ख्वाहिश और सपने पूरे हो सकते हैं | इस Exam से आपको कई सारे Post में से एक पोस्ट मिलेगा | अच्छे मार्क रहेगा | उसी हिसाब से पोस्ट मिलेगा CPO के अंतर्गत निम्न विभाग है जैसे –
- DPSI – Delhi Polic Sub Inspector
- CRPF – Central Reserve Police Force
- CISF – Central Industrial Security Force
- BSF – Border Security Force
- SSB – Shashatra Seema Bal
SSC CPO Selection Process
यह Selection प्रोसेस 3 Stage में होता है | इसकी प्रक्रिया Complicated होती है |
Stage 1 – Paper first ( Pre )
Stage 2 – Physical Endurance Test ( PET )
Stage 3 – Paper Second (Mains)
Stage 4 – Medical
Stage 5 – Final Merit Cutoff
और फाइनल सिलेक्शन फिजिकल क्लियर करने के बाद आपको Mens Exam देना होगा Medical होगा इसके बाद आपको
Syllabus
Paper 1 जिसको Pre Exam कहते हैं | तो यह 2 घंटे का Exam होता है , जिसमें से आपके रीजनिंग , जनरल साइंस और GS, Maths , English टोटल 4 Section रहेगा |
SUBJECT
|
MAXIMUM QUESTION MARKS
|
English
|
50
|
Math
|
50
|
Reasoning
|
50
|
General Studies (GS)
|
50
|
Total
|
200/200
|
इसमें नेगेटिव Negative marks 0.25 है | और सही Answer पर 1 नंबर मिलेगा | इसलिए आप कोशिश करें कि कम से कम गलती करें Maths, Reasoning ko अच्छे से करें ताकि कोई गलती ना हो 50 में आप कम से कम मन कर रखें 48 या 47 नंबर जरूर लाएं GS में 50 तो कम से कम आप 40, 45 क्वेश्चन सही करें तब जाकर बात बन सकती है | इंग्लिश तो भाई अच्छा करना ही है, आप सभी को |
Read More :- https://digiclub.in/
Paper 2
पेपर 2 में आप तभी पहुंच पा सकते हैं जब आपका पेपर Pre क्वालीफाई करेंगी और पेपर Pre क्वालीफाई करने के बाद आपका मेडिकल होगा जिसमें रनिंग भी होता है | और ऊंची कूद , लंबी कूद यह सब भी होता है यह सब होने के बाद अगर आप इन सभी में पास हो जाते हैं तभी आप पेपर 2nd दे सकते हैं | पेपर 2 में Simplay 200 Marks का होता है और English language का 200 Question रहेगा और 200 Marks का रहेगा | पर क्वेश्चन का एक नंबर मिलेगा नेगेटिव मार्किंगभी रहेगा 0.25 का |
SSC CPO Physical
यह Stage 2 है जो आप Pepar 1 के बाद दे पायेंगे तो मैं इससे बताता हूँ आपको Physical Pass करने के लिए क्या करना होगा। आप जब अपने Center पर पहुचेगे तो सबसे पहले आपका Addhar Card चेक किया जायेगा। इसके बाद एक Form Fillup करवाएँगे Form Fillup करवाने के बाद Group में बाँट जायेगा जिससे यह होगा की धक्का मुक्की न हो। तो हम इसमें Totle Stage की बात करते है।
Fore Meal:- 1600m Running – 6.30 min
100m Running – 16 second
High Jump – 1.2 mtr in 3 Chances
Long Jump – 3.65 mtr in 3 Chances
For Female :-
100M Runing – 18 Sec
800M Runing – 4min
Long Jump – 2.7m ( in 3 Chances )
High Jump – 0.9m ( in 3 Chances)
SSC CPO Age Limil
SSC CPO Age Limil कम से कम २० years और Maxime Age Limit 25 years हैं और इसमें हमें Age Relaxation भी देखने को मिलता हैं | SC ( Schedule cast ) \ ST ( Schedule tribe को 5 years की छूट ) और OBC ( Aadhar backward cast ) को 3 yrears की छूट मिलती है | EX Serviceman को भी ३ साल की छूट मिलती हैं | यानि उन्होंने सबसे
Notification
मैं आपको बताता हूं कि 2025 में इसके Form 16 May से भरना स्टार्ट हो जाएगा | Last Date From Philip करने का 14 जून 2025 तक रहेगा | आप में से जिनको भी अप्लाई करना होगा वह है यह Date जरूर याद रख ले या कहीं Note कर ले ताकि याद रहे की वैकेंसी कब आने वाली है कब तक रहेगी |
Exam कब होगा
- SSC CPO 2025 Exam कब होगा जैसा की पहले ही बता चुका हूं कि SSC ने अपना कैलेंडर पब्लिश कर दिया है | उसके मुताबिक SSC SI 2025 परीक्षा जून – अगस्त 2025 में करवाएगा |
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको इस टॉपिक पर सारी जानकारी प्राप्त करके अच्छा लगा होगा Form Apply करने का मन भी किया होगा | और मेरी राय से यह है बहुत ही बेस्ट Opportunity है | 2 Star पाने का वो भी Central Level Jobs जो की royal और Power भी रहेगा इस Job को पाकर।
Frequently Asked Questions (FAQs)
- Age Limit क्या है CPO Examination का??
SSC CPO examination ki जो age limit है वह 20 se 25 years तक है । हालांकि आपको इसमें age relaxation भी मिलेगा Reserved Categories पर।
2. SSC CPO Examination की Physical Requirements क्या है??
CPO exam ki minimum requirement आप किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो और सबसे important points यह है कि आपकी minimum height 170 cm Boys की होनी चाहिए और गर्ल्स की 157 सेंटीमीटर होना चाहिए और certain relaxations are given to reserve categories.
3- what is the age limit SC/ST in SSC CPO 2025 ??
SC/ST candidates को 5 साल का relaxation मिलता है । मतलब एससी/एसटी Candidates जो है वह यह फॉर्म 30 साल तक भर सकते हैं।
4- what is the eligibility criteria for SSC CPO 2025 ??
SSC CPO ki eligibility criteria यह है कि आप nationality, physical requirements , age limit and education qualification ko fulfill करें। Candidate must have bachelors degree or and equivalent qualification age limit must have 20 to 25 years.
5 – what is physical endurance test in SSC CPO examination ??
यह आपको Pre Exam Qualify करने बाद देना होगा । इसमें Boys को 100 मीटर, 1600 मीटर , Long Jump, High Jump, Shotsput.
Girls के लिए 100mtr. , 800mtr. , High Jump , Long Jump है।
6- Cpo Exam Ka Form Kab Tak Aayega??
Is Exam Ka form 16May2025 se Start Hoga Aur 14June 2025 Ko Form Bharne Ka Aakhir Din Rahega . Kosis Rahe Ki Form Statting Me Hi Daal De Q Ki Last Time Server Down Ho Jata Hai , Isliye Suru Bhar Dein.
7- Cpo ka Exam 2025 Mein Kab Tak Hoga ??
Ssc Calendar Ke Hisab Se Apka Cpo Pre Examination July-August Me Conduct Karaya Jayega.